शिया पी जी कालेज राष्ट्रीय सेवा योजना के वालिटीयर ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर लगाई दौड
HTN Liveआज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को स्थानीय शिया पी जी कालेज लखनऊ के प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी के दिशा निर्देशन एवं संरक्षण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 5 कालिदास मार्ग पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस इकाई की छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने 5 कालिदास मार्ग से दौड़ प्रारंभ कर विधानसभा मार्ग से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यह दौड़ समाप्त हुई ।
छात्राओ ने रन फॉर यूनिटी की शपथ लेते हुए बड़े ही उत्साह पूर्वक दौड़ में प्रतिभाग किया।
इसके पश्चात समस्त छात्र व छात्राएं महाविद्यालय में उपस्थित होकर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वहीद अलम एवं सहायक अजीत कुमार सिंह द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, तथा महाविद्यालय प्रांगण में समस्त एनएसएस के छात्र व छात्राओं तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ग्रहण की गई । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी ने समस्त छात्राओं को जात-पात ऊंच-नीच भेदभाव इत्यादि को मिटाते हुए एकता की भावना को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
Post Comment
No comments