श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एन यस यस ने मनाया महात्मा गांधी जी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती
HTN 🇮🇳✍️🇮🇳 Live
श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में दिनांक 02 अक्तूबर 2022 को महात्मा गांधी जी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या डा सुरभि जी गर्ग, राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों समस्त शिक्षिकाओं, एवम स्वयं सेविकाओं द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवम उनके प्रिय भजन "वैष्णो जन" एवम "रघुपति राघव राजा राम" राम धुन को स्वयं सेविकाओं द्वारा गाया गया।
महाविद्यालय में महात्मा गांधी जी के "चरित्र चित्रण एवम भारत के स्वत्रंता आंदोलन में उनकी भूमिका" पर छात्रा मान्या अग्नोहत्री बी ए 5 सेम द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए एवम छात्रा अनुष्का सिंह व अंशिका शुक्ला द्वारा निर्मित पोस्टर का प्रदर्शन किया गया।
तत्पश्चात एक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से माता दीन का हांता और सुदमापुरी बस्ती तक आयोजित की गई। रैली के बाद स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय में श्रमदान किया और नाका गुरुद्वारे के सामने पौधो को लगाया और सींचा। संपूर्ण कार्यक्रम डा रंजीत कौर, डा पूजा सिंह, डा दिव्या प्रजापति व डा कीर्ति पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ।
No comments