Breaking News

धूमधाम से मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जयंती

HTN Live









संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर




सिधौली  ब्लाक के अटरिया क्षेत्र केअंतर्गत आने वाले ग्राम सभा अलाईपुर के मनीपुर गांव में स्थित श्री राम गोपाल स०सेकेंडरी स्कूल  में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती विद्यालय के चेयरमैन आचार्य यतींद्र नाथ धनगर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है।ये दोनों महापुरुष बहुत ही सामान्य परिवार में जन्म लेकर अपने कार्यों के द्वारा महापुरुष बने। और आजादी की लड़ाई गांधी जी ने अहिंसा के बल पर लड़ी।शास्त्री जी भी स्वतंत्रता आंदोलन में प्रतिभाग करते हुए अनेकों बार जेल गए। 
विद्यालय  कीप्रधानाध्यापिका सुश्री शैल कुमारी ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता कि उपाधि मिली और लाल बहादुर शास्त्री जी आजादी के बाद भारत के रेल मंत्री बने और बाद में भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने।इसके महान कार्यों को देखते हुए इन्हें भारत सरकार द्वारा देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सुश्री मनीषा गौर सहायक अध्यापक सत्रोहन लाल गिरी सुश्री हर्षिता मिश्रा ,गुड़िया रावत सुधा देवी सुलोचना ,परिचालक सत्रोहन लाल ,छात्र अंशु रावत, वीरू ,सुधीर ,चिराग, छात्रा कौशिक रावत, लक्ष्मी व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

No comments