Breaking News

शिया कालेज में शिक्षक दिवस पर शिक्षक पर्व श्रंखला शुरू यूनियन बैक आँफ इंडिया ने शिक्षकों व.छात्रों को किया समानित किया

                        HTN Live
शिया महाविद्यालय में आज दिनांक 5 सितम्बर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक पर्व श्रृंखला का आयोजन किया गया इस श्रृंखला में प्रथम दिवस में यूनियन बैंक आॅफ इंडिया द्वारा प्रायोजित शिक्षक समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कायर्क्रम में यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के डीजीएम श्री बी.के. श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता डाॅ0 एस.एच.एच. तक़वी ने की। संचालन डाॅ0 सरवत तक़ी ने किया तथा अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर सेल्फ फाइनेन्स डाॅ0 मिर्जा मोहम्मद अबू तैय्यब ने किया। आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन प्रार्चाय प्रो0 एस. शबीहे रजा बाक़री ने किया।


इस अवसर पर अध्यक्षीय सम्बोधन में डाॅ0 एस.एस.एच. तक़वी ने कहा कि शिक्षक एक ऐसा वर्ग है जो चाहे तो छात्रों को किसी भी तरफ मोड सकता है क्योंकि छात्र चिकना घडा होता है और शिक्षक एक कुम्हार की तरह होता है वह छात्रों को जिस आकार में चाहे उस आकार में ढाल सकता है।



अपने स्वागत सम्बोधन में डायरेक्टर सेल्फ फाइनेन्स डाॅ0 मिर्जा मोहम्मद अबू तैय्यब ने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि छात्रों को पठन और पाठन के साथ साथ रचनात्मक कार्यो की ओर लगाएं जिससे कि समाज की प्रगति हो सके।


मुख्य अतिथि यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के डीजीएम श्री बी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों को जो भी सहूलियत बैंक से चाहिए वह बैंक मुहैया करायेगी और इस अवसर पर बैंक द्वारा महाविद्यालय को 5 वाटर कूलरों को सौंपा गया, जिससे कि छात्रों को ठंडा पानी मुहैया कराया जा सके तथा इस अवसर पर आम, नीम, बरगद के पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया तथा सम्मानित होने वाले शिक्षकों में  पूर्व शिक्षक डाॅ0 एस.एस.एच. तक़वी, पूर्व  शिक्षक डाॅ0 अनवर हुसैन , पूर्व शिक्षक डाॅ0 इशरत हुसैन, पूर्व शिक्षक कालीचरण मिश्रा, पूर्व शिक्षक डाॅ0 अजय बहादुर श्रीवास्तव,पूर्व शिक्षक डाॅ0 धीरेन्द्र बहादुर सक्सेना,पूर्व शिक्षक डाॅ0 नजमुल हसन रिज़वी पूर्व  शिक्षक डाॅ0 सरवत तकी, पूर्व शिक्षक डाॅ0 शोएब अहमद एवं अन्य शिक्षकों व छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। 

प्रार्चाय प्रो0 एस. शबीहे रजा बाक़री ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कायर्क्रम महाविद्यालय में होते रहने चाहिए और इसी श्रृंखला में शासनादेश के अनुसार महाविद्यालय में पांच दिवसीय शिक्षक पवर् मनाया जायेगा।

इसी शिक्षक पवर् की श्रृंखला में दि0 5.9.2022 को संकाय सदस्यों का अभिनन्दन किया गया।

 द्वितीय दिवस दि0 6.9.2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परिकल्पित शिक्षकों की भूमिका पर व्याख्यान होगा। इस व्याख्यान को शिक्षाविद डाॅ0 एस.के. ढल एवं डाॅ0 मनीष हिंदवी द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा।

 तृतीय दिवस दि0 7.9.2022 को वेबीनार/कायर्शाला का आयोजन किया गया है जिसमें डाॅ0 ले0 किरन लता डंगवाल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षाविदों के महत्व पर अपना विचार व्यक्त करेंगी एवं शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कमर्चारी सहित छात्र/छात्राएं रक्तदान शिविर में रक्तदान कर महाविद्यालय के अन्य छात्र/छात्राओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करेंगे जिससे कि लोग अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगों को जीवन दान दिया जा सके।

चतुर्थ दिवस दि0 8.9.2022  पुस्तक पढ़ना/ग्रुप डिस्कशन एवं पंचम दिवस दि0 9.9.2022 में भारतीय ज्ञान प्रणाली में शिक्षकों के योगदान पर छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदशर्नी लगायी जायेगी।

उक्त जानकारी कायर्क्रम संयोजक प्रो0 सै0 मेंहदी अब्बास जैदी द्वारा दी गयी।

 

No comments