Breaking News

शिया महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली में शिक्षकों का योगदान पर लगी प्रदर्शनी ।

                               HTN✍️Live
शिया महाविद्यालय में आज दिनांक *9 सितम्बर 2022* दिन *शुक्रवार* दोपहर *12:30* बजे से  शिक्षक पर्व के अवसर पर पांच दिवसीय शिक्षक पर्व श्रृंखला के अंतगर्त पाचवें और अंतिम दिवस में भारतीय ज्ञान प्रणाली में शिक्षकों का योगदान पर   खतीब ए अकबर मिर्जा मोहम्मद अतहर लाइब्रेरी* में प्रदर्शिनी का आयोजन  समाजशास्त्र विभाग और एन यस यस शिया पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया 
 

 जिसमे विभिन्न विभागों के शिक्षक गण उपस्थित रहे तथा इस प्रदर्शनी में समाजशास्त विभाग के छात्र/छात्राओं , एनसीसी कैडेट्स/एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया
इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग की  शिक्षक डॉ अर्चना मिश्र जी ने छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बनाई गई कलाकृति पर बोलते हुए कहा की एक सशक्त समाज के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी है क्योंकि समाज की न्यूनतम इकाई परिवार है महिला के सशक्त होने से परिवार भी सशक्त होता है, आप ने महिलाओं की शिक्षा को और मजबूति प्रदान करने की बात कही।
उक्त मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉ वहीद आलम ने विद्यार्थियों  द्वारा शिक्षण, शिक्षक और शिक्षार्थी पर बनाएं गए कलाकृतियों को देखते हुए कहा की आत्म अनुशासन और कड़ी मेहनत कामयाब बनाती है, शिक्षा ही एक ऐसी वस्तु है जो जीवन भर आप के साथ रहती हैं बाकी सब आता जाता रहता है।
इसलिए काबिल बनो कामयाबी स्वयं आप के पास आएगी
इस अवसर प्राचार्य प्रो एस एस आर बाकरी ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी  समय समय पर आगे भी  महाविद्यालय में आयोजित होते रहेंगे। 
उक्त कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक की जोनल हेड रिचा मिश्रा और वाइस प्रेसिडेंट सुबीर चौधरी तथा ब्रांच मैनेजर दीपक बहल अपनी टीम के साथ प्रदर्शनी में शामिल हुई आप ने छात्र, छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रसंशा कर सराहना की ।
उक्त प्रदर्शनी में डॉक्टर आई क्यू ए सी निदेशक व निदेशक सेल्फ फाइनेंस डॉ एम एम अबु तैय्यब, एनएसएस प्रभारी डॉ वहीद आलम, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरमान तकवी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहम्मद अली रॉबिन वर्मा व अन्य विभागों के शिक्षक गण, श्री अजीत सिंह एनसीसी/एनएसएस खेलकूद सहायक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे

     

No comments