शिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ादी अमृत महोत्सव अभियान के तहत जतिन दास शहीदी दिवस पर व्याख्यान
HTN Live
शिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 13/ 09/ 2022 को आज़ादी अमृत महोत्सव अभियान के तहत जतिन दास शहीदी दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी द्वारा किया गया। डॉ वहीद अलाम ने छात्राओं को आज़ादी में जतिन दास के योगदान के बारे में बताया यतीन्द्र नाथ दास अथवा जतीन्द्र नाथ दास, जिन्हें जतिन दास के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय स्वतंत्रता कार्यकरता और हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य थे। उनका ६३ दिन की भूख हड़ताल के बाद 13/9/1929 को लाहौर सेण्ट्रल जेल में निधन हो गया जन्म की तारीख 27 अक्तूबर 1904, कोलकाता हुआ और अन्य नाम: जतीन; जतीन्द्र; जतीन्द्र दास, जतीन दास और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी छात्राओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही ।छात्र व छात्राओं ने बडी संख्या में भाग लिया । व्याख्यान का आयोजन NSS अधिकारी डा० अरमान तकवी और डा० नगीना बानो द्वारा किया गया।
No comments