Breaking News

निःशुल्क वैक्सीनेशनकैम्प में 12 वर्ष से 59 वर्ष तक के नागरिकों नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने का अंतिम अवसर

                              HTN Live
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 वर्ष से 59 वर्ष तक के नागरिकों को पहली, दूसरी व बूस्टर डोज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अनुरोध पर निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प 29 सितम्बर 2022 को प्रातः 9.00 से सायं 3.00 बजे तक मानवाधिकार जनसेवा परिषद कार्यालय, 3/44, विवेक खण्ड, निकट आई. सी. आई. सी. आई. बैंक, गोमतीनगर, लखनऊ पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें नागरिक स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। लोगों से निवेदन है कि वैक्सीन लगवाने हेतु अपना आधार कार्ड व मोबाइल अवश्य साथ में लायें।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वैक्सीन नि:शुल्क लगवाने की अन्तिम तिथि आ चुकी है इसलिए नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वैक्सीनेशन कैम्प में आकर नि:शुल्क वैक्सीनेशन सुविधा का लाभ उठायें।

No comments