Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर शिया महाविद्यालय में Mental Health and Well Being Of Students और Gender Based Violence Against Woman. पर परिचर्चा

                             HTN✍️Live
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर, आज दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को शिया महाविद्यालय लखनऊ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था की Mental Health and Well Being Of Students और Gender Based Violence Against Woman. था इन विषयो पर  परिचर्चा किया गया । 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी ने किया  मुख्य अथिति आई एम एच आर सी से डा०  साजिद काजमी थे अतिविशिष्ट अतिथि ब्रेक थ्रू इंडिया की नेहा मिश्रा व आमित थे जबकि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पदक विजेता व नमामि गंगे परियोजना के राज्य संयोजक अजीत कुशवाहा थे

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान जनगण मन से हुआ और  *एनएसएस स्पेशल क्लैप* एवं लक्ष्यगीत *उठे समाज के लिए उठे उठे* गाकर हुआ। स्वयंसेवक ने *लक्ष्य गीत* : *गा कर समाज के लिए हर पल हर छड तैयार रहने का संकल्प लिया  

Mental Health and Well Being Of Students  बिषय पर बोलते हुऐ मुख्य अथिति आई एम एच आर सी से डा०  साजिद काजमी ने छात्रों व छात्राओं का कांउसिल किया और बाताया की किस प्रकार आप आपने को अवसाद से बच सकते और लोगों को जागरूक कर सकते है कालेजों में पढाई व परीक्षा का बोझ ज्यादा होने के कारण छात्रों व छात्राऐ को अवसाद बढाने लगता है आप उस दौरान इनको शिया महाविद्यालय के एन यस यस के मांसिक संतुलन उपकेन्द्र तक पहुंचने का कार्य करे और आई एम एच आर सी उस छात्र की काउंसलिंग कर अवसाद से बाहर लाने में मदद करेगी।

Gender Based Violence Against Woman बिषय पर लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए बेहतर समाधान और तरीकोपर  ब्रेक थ्रू इंडिया के आमित और डाक्टर नेहा मिश्रा ने छात्रों व छात्राओं को बताया कैसे रास्ते में या सूनसान इलाके में या यात्रा के दौरान टैम्पो व अन्य यतायात साधनों में यात्रियों या यात्रा करते समय आसहज महसूस हो तो कैसे चुप्पी तोड़ते और समाज जोडें साथ स्वयंसेवक से एक परिक्षण पत्रक भी भरवाया गया जिससे की जानकारी मिल सके की कही किसी के साथ गलत तो नहीं हो रहा है
महाविद्यालय की एन सी सी आफीसर लेफ्टिनेंट आगा परवेज़ मसीह ने एनएसएस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता, वृक्षारोपण ,साक्षरता ,महिला जागरूकता आदि  कार्य करते हुए ये स्वयं सेवक राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। 

महाविद्यालय के प्राचार्य  प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी   ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवी लोक कल्याणकारी भावना से ओतप्रोत होते हैं एवं वे स्वस्थ राष्ट्र के निर्माता मानवता के पुजारी होते हैं।

छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा० मोहम्मद अली ने कहा कि युवा अपने आप को सबल एवं सक्षम बनाए क्योंकि उन्हीं के माध्यम से देश को उन्नति के शिखर पर ले जाना है l

    सर्वाईकल कैंसर पर नुक्कड़ नाटक का मंचन करते शिया महाविद्यालय के स्वयंसेवक व स्वयं सेवीकाये
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पदक विजेता व नमामि गंगे परियोजना के राज्य संयोजक अजीत कुशवाहा ने कहा कि लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे को एन एस यस के स्वयंसेवक व सेवीकाये अनुशासन के साथ पुर्ण कर रहे है

 समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहम्मद अली व एन यस यस सहायक अजीत सिंह,  द्वारा हुआ 

एन यस यस प्रभारी डॉ वहीद आलम ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए युवाओं से अपील की कि वह देश की सुरक्षा  एवं समृद्धि के लिए आगे 

  प्रथम यूनिट कार्यक्रम अधिकारी डा० अरमान तकवी  ने कहा कि एन एस एस स्वयंसेवक अपने सामाजिक कार्य द्वारा समाज को नई दिशा देते हैं। द्वितीय यूनिट कार्यक्रम अधिकारी डा० आलोक यादव ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक समाज को सेवा के लिए प्रेरित करतें है।पंचम यूनिट कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती डा० नगीना बानो ने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहा।

  इस अवसर पर डा० अजय वीर सिंह  एवं  एनएसएस स्वयंसेवक से  टीम राष्ट्र गान ,टीम समूह गान,टीम नुक्कड़ नाटक, टीम कैल्प,टीम कम्प्यूटर, टीम रंगोली, टीम पोस्टर और अन्य टीमें उपस्थित रही।


No comments