आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शिया कालेज में स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
HTN🇮🇳✍️ 🇮🇳Live
द्वितीय स्थान , अलीना मारीया बीए प्रथम बर्ष
स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ जिसे इस वर्ष पूरा देश/प्रदेश आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, के अंतर्गत एनएसएस, शिया पीजी कॉलेज की तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस व भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में तमाम विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे निम्न छात्र/ छात्राओं को उनके उत्कृष्ठ निबंध लेखन के लिए कॉलेज प्राचार्य व प्रबंध तंत्र की तरफ से पुरुस्कृत किया गया। जिनके नाम निम्न प्रकार है...
प्रथम स्थान ,सादीया बानो बीए प्रथम वर्ष
तृतीय स्थान, सिरीनी बीए प्रथम बर्ष
सांत्वना पुरस्कार
जहूर आगा बी काम प्रथम वर्ष रुपाली यादव बी काम प्रथम वर्ष,
इस अवसर पर शिया पीजी कॉलेज के प्रबंधक, एस मुर्तजा अब्बास शम्सी, ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे की छात्रों व छात्राओं को महान स्वतंत्रता सेनानी से प्रेरणा मिलती रहे ।
प्राचार्य, डॉ एस एस आर बाकरी ने कहा आपने इतिहास को जानने के लिए इससे बेहतर मौका अब नहीं मिलेगा ।
IQAC निदेशक , डॉ एम एम अबु तय्यब ने कहा कि आजादी के75 अमृत महोत्सव के इस अवसर पर हमें गर्व है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिलेगा।
कार्ल मार्क्स सेमिनार हाल का नाम बदला
अब महात्मा गांधी हाल के नाम से जाना जायेगा सेमिनार हाल
, एनएसएस प्रभारी डॉक्टर वहीद आलम ने हर घर तिरंगा घर तिरंगा का आह्वान किया और सभी से अनूरोध किया की आपने आपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराया और इससे प्रेरणा ले ।
उधर शिया पी जी कालेज में एक सेमिनार हाल का नाम राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के नाम पर कर दिया गया
इस मौके पर एम जे एम सी के निदेशक डा0 प्रदीप शर्मा ने महात्मा गांधी जी का जीवन परिचय देते हुए गांधी जी से प्रेरणा लेना चाहिए
चीफ प्राक्टर प्रो0 बी बी श्रीवास्तव, डा0 नुजहत हूसैन, प्रो0 शुजात हूसैन ,डा0 मोहसीन, डा0 धर्मेंद्र, एनएसएस/एनसीसी, खेल कूद सहायक श्री अजीत सिंह उपस्थित रहे।
No comments