शिया कालेज में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा अभियान"
HTN🇮🇳✍️🇮🇳 Live
आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा अभियान"के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 12.08.2022 को शिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीतापुर रोड लखनऊ की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य प्रो. शबीहे रजा बाकरी के दिशानिर्देशन में मलीन बस्ती तिलक बिहार कालोनी व कालेज प्रांगण में वृक्षारोपण
एवं तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर बिधि विभाग एवं एन एस एस प्रभारी डॉ वाहीद आलम , व पुर्व विभागाध्यक्ष रसायन सरवत तकी , एन एस एस वोलेंटियर ने मिलकर आम,नींबू,आंवला,जामुन,अनार सागौन तथा अमरूद के फलदार पौधौं का रोपण किया।
तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर बस
को तिरंगा झंडा वितरित किये और अपने अपने घर में झंडा लगाने का आग्रह किया
इसीक्रम प्रार्चाय ने पौधरोपण के महत्व की जानकारी देकर ग्रामवासियों को अपने आसपास फलदार वृक्षों की पौधरोपण के लिए प्रेरित किया और साथ ही रोपित पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाया।इस अवसर बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों ने देशभक्ति के नारे लगाये और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।
Post Comment
No comments