अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज, लालबाग, लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सवम में 🇮🇳🇮🇳 "हर घर तिरंगा"🇮🇳🇮🇳कार्यक्रम में "तिरंगा रैली" का आयोजन किया
HTN 🇮🇳✍️🇮🇳Live
आज दिनांक १३ अगस्त २०२२ को अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज, लालबाग, लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य 🇮🇳🇮🇳 "हर घर तिरंगा"🇮🇳🇮🇳कार्यक्रम में "तिरंगा रैली" का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्रभक्ति पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल क़य्यूम ने की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज़ेबा क़िदवाई तथा जमशेद अली ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सम्मानित शिक्षकगण डॉ. दिलशाद अहमद अंसारी (वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता), डॉ. सुल्तान अहमद (वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता), डॉ. इरशाद अहमद (गणित विभाग के प्रवक्ता), कपिल गुप्ता (भौतिकी विभाग के प्रवक्ता) तथा तबस्सुम खान (इतिहास की प्रवक्ता) भी उपस्थित थे।
Post Comment
No comments