आज मंगलवार को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने लखनऊ के जिलाधिकारी व हुसैनाबाद ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यपाल गंगवार से उनके कार्यालय में मुलाकात की
HTN Live
मौलाना यासूब अब्बास ने जिलाधिकारी को आसिफी इमामबाड़े की बुर्जी के गिर जाने के बारे में अवगत कराया मौलाना ने कहा कि आसिफ़ी इमामबाड़ा हमारी इबादतगाह है और बुर्जी का पुनः निर्माण तुरंत होना चाहिए।
जिला अधिकारी ने मौलाना यासूब अब्बास से आसिफ़ी इमामबाड़े (बड़ा इमामबाड़ा) की मरम्मत के मास्टर प्लान पर भी चर्चा की उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग से समन्वय कर बड़े इमामबाड़े तथा हुसैनाबाद ट्रस्ट की दूसरी इमारतों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा
मौलाना यासूब अब्बास से मुलाकात के बाद जिलाधिकारी गंगवार स्वयं मौलाना यासूब अब्बास के साथ बड़े इमामबाड़े के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिसके बाद मौलाना और जिला अधिकारी ने बड़े इमामबाड़े का साथ में निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बड़े इमामबाड़े की बुर्जी के पुनर्निर्माण करने के आदेश जारी किए उन्होंने मौलाना को आश्वासन दिया कि जल्द ही बुर्जी का पुनः निर्माण का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
बता दें कि कल यानी 15 अगस्त को तेज बारिश के दौरान बड़े इमामबाड़े की छत पर लगी बुर्जीयों में की एक बुर्जी टूट कर गिर गई थी जिसके बाद शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने एक वीडियो बयान जारी कर जिला प्रशासन के ज़िम्मेदारान से मुलाकात करने व पूरे इमामबाड़े की मरम्मत कराने की बात कही थी।
No comments