Breaking News

शिया पी जी कॉलेज, लखनऊ में स्वतंत्रता की 76 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया

                            HTN🇮🇳 ✍️ 🇮🇳Live

आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को शिया पी जी कॉलेज, लखनऊ  में स्वतंत्रता की 76 वीं  वर्षगांठ के अवसर पर 75आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संदर्भ 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक  स्वतंत्रता सप्ताह के मध्य " हर घर तिरंगा" कार्यक्रम के अंतर्गत

  महाविद्यालय के  प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष प्रोफेसर अजीज हैदर ,  प्रबंधक अब्बास मुर्तजा शम्शी, बोर्ड आँफ ट्रस्टी मौलाना यासूब अब्बास, डा0 एस एस एच तकवी सदस्य गण एवं प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी के मार्गदर्शन में  महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकगणों व कार्मचारीयो तथा  राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी कैडेटो व छात्र तथा छात्राओं द्वारा आजादी की 76वीं वर्षगांठ ,आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया


ध्वजारोहण के उपरांत प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शबीहे रजा बाकरी ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्देशों को समस्त प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया l
प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष अजीज हैदर ने छात्रों और शिक्षक - शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन संकल्प लेने का है, कि हम जो आजादी इतनी कुर्बानियों के बाद मिली है उसको बनाकर रखेंगे इतिहास से सीख लेते हुए वर्तमान को अपने कार्यों से सुधारने का प्रयास करेंगे , जिससे हमारा राष्ट्र उत्तम एवं उज्जवल बन सके l  


शिया महाविद्यालय के बोर्ड आफ ट्रस्टी मौलाना यासूब अब्बास ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्यों से कभी विमुख नहीं होना चाहिए तभी हम एक नए भविष्य की रचना कर सकते हैं l 
   कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण एवं राष्ट्र गीत की प्रस्तुति हुई l एन यस यस के कार्यक्रम अधिकारीयों के मार्गदर्शन में छात्र - छात्राओं ने तिलक बिहार के स्लम में जाकर वहां के लोगों को आजादी एवं हर घर तिरंगा के बारे में जागरूक किया l
 इस अवसर पर विभिन्न शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए l स्वतंत्रता दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व भारत माता की जय , वंदे मातरम के नारे के उद्घोष से तथा राष्ट्रगान से संपन्न हुआ l  महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों,  शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र - छात्राओं ने बहुत ही ऊर्जा , जोश एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की l

No comments