शिया पी जी कालेज, लखनऊ में आजादी के 75 वर्ष" शीर्षक पर एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
HTN🇮🇳✍️🇮🇳 Live
दिनांकः 11/08/2022 को शिया पी जी कालेज, लखनऊ में प्राचार्या प्रोफेसर शबीहे रजा बाकरी के संरक्षण में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022, स्वतंत्रता सप्ताह, के अनुसार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों 1&5 के संयुक्त तत्वावधान में स्वयंसेवक और स्वयंसेवीकाओ एवं अन्य छात्राओं के लिए दिनांक 16 अगस्त 2022 को *"आजादी के 75 वर्ष"* शीर्षक पर एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम अधिकारियो डॉ वहीद आलम एवं डाआलोक यादव द्वारा किया गया। विजेताओं का चयन प्रोफेसर मिर्जा अबू तैय्यब , प्रोफेसर बी बी श्रीवास्तव, प्रोफेसर शुजात हुसैन द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम स्थान अजरा सई बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान प्रेरणा जैसवाल . बी काम प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान मोहम्मद फैज बी यस सी. प्रथम वर्ष तथा ने प्राप्त किया।
No comments