Breaking News

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज, लखनऊ ने पौधा रोपण किया

                        HTN🇮🇳✍️🇮🇳 Live
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आज दिनांक 12 अगस्त 2022 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज, लखनऊ के राष्ट्रीय सेंवा योजना के स्वयं सेवियों द्वारा "99 गाजीपुर बलराम अल्लूनगर डुगरिया गांव" में  महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के दिशा निर्देशानुसार एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद यादव एवं डॉ. उषा मिश्रा के नेतृत्व में जाकर पौधरोपण का कार्य किया। 

जिसके अंतर्गत नीम, अशोक, पारस पीपल बेल, मीठी नीम, मनोकामिनी एवं विविध सुंदरीकरण वाले पौधे लगायें गए गांव के, रवि रावत, अमन कश्यप , रानू  ,अमन राजपूत , पार्थ दीक्षित इत्यादि के परिजनों ने पौधरोपण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेरा देश रंगीला रंगीला, एवं ऐसा है देश मेरा गानों पर छात्रायें खूब झूमी तथा उपासना दीक्षित ने नुक्कड़ के अंतर्गत डायलॉग बोले ।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक छोटा सा नुक्कड़ पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्राओं ने गांव वालों के समक्ष प्रस्तुत किया।  उपासना दीक्षित, अधिरा यादव, स्वाति मिश्रा, गरिमा भारती, रुचि सिंह, अंशिका सिंह, निधि मौर्या इत्यादि स्वयं सेवियो ने नुक्कड़ में भाग लिया। साथ ही 25 तिरंगे गांव में बड़े बुजुर्गों को बांटे गयें। साथ में ही खूब नारें लगायें।

No comments