नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज आजादी का अमृत महोत्सव 75 हर घर तिरंगा अभियान
HTN🇮🇳✍️🇮🇳 Live
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में आज दिनांक 11 अगस्त 2022 को प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के संरक्षण एवं दिशा निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान दिनांक 9 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 11 अगस्त 2022 को तिरंगे के सफर पर आधारित एक पोस्टर लगाकर पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
जिसमें लगभग 20 छात्राओं ने तिरंगे के सफर पर आधारित पोस्टर बनाकर प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। इसी के साथ ही साथ महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा द्वारा एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिखाकर तिरंगे के सफर को उसके रंग आकार एवम इतिहास इत्यादि बताते हुए हर एक पहलू को बखूबी समझाया एवम बताया कि 1921 में सर्वप्रथम पिंगली वेंकैया ने हमारे नेशनल फ्लैग को डिजाइन किया उसके पश्चात सर्वप्रथम 22 जुलाई 1947 को फहराया गया।
इस अवसर पर सभी छात्राओं ने बहुत ही उत्सुकता पूर्व प्रतिभाग किया और सेशन बहुत ही इंटरएक्टिव रहा । तिरंगे के सफर पर आधारित प्रदर्शनी समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विनीता लाल द्वारा किया गया।
डॉक्टर सपना जयसवाल इतिहास विभाग एवं डॉ श्वेता भारद्वाज शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा पोस्टर का मूल्यांकन कर परिणाम घोषित जिसमें से प्रथम आरती वर्मा, द्वितीय आदित्य शुक्ला, तृतीय अर्पिता मौर्य और एवं सृष्टि वर्मा रहे । पूरे कार्यक्रम को जियो टैगिंग द्वारा फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी डॉ क्रांति सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही।
No comments