Breaking News

नेशनल पी.जी.कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने आस्था ओल्ड एज होम की भ्रमण किया

                              HTN✍️Live

आज दिनांक 29 जुलाई 2022 को *आस्था ओल्ड एज होम, कुकरेल पिकनिक स्पॉट* में नेशनल पी.जी.कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में डॉ रीना श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन डिपार्टमेंट एवं डॉ अर्चना सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर प्राणी विज्ञान विभाग तथा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर के नेतृत्व में *यूथ काउंसलिंग सेंटर (SIFPSA)* के पियर एजुकेटर ने *ओल्ड एज होम विजिट* के अंतर्गत यात्रा की जिसमें पियर एजुकेटर  ने वहां पर रहने वाले वृद्ध जनों से उनके अनुभव को साझा किया l

डॉ एके शुक्ला (Ex. CMO, LKO) ने स्वयंसेवकों को बताया कि यहां पर रहने वाले लोगों में बहुत सारी मानसिक और शारीरिक बीमारियां हैं और उनका इलाज समय-समय पर होता है l उन्होंने *अल्जाइमर* ,*डाइमेंसिया* आदि *मानसिक बीमारियों* के बारे में विस्तृत जानकारी दी l
आस्था ओल्ड एज हॉस्पिटल की डायरेक्टर  श्रीमती मंजू शुक्ला ने छात्र - छात्रों को वहां के रखरखाव, वृद्धजनों के बीमार होने पर उनको चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने के बारे में एवं समय-समय पर उनके टीकाकरण की व्यवस्था के बारे में बताया l 
 लखनऊ शहर में चल रही इस आस्था ओल्ड एज हॉस्पिटल के द्वारा वृद्धजनों के लिए किए गए कार्यों एवं टीकाकरण के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं तीन राष्ट्रपति के द्वारा भी सराहा गया  है l छात्रों ने वृद्ध जनों से मि लने पर उनके लिए गीत गाए l शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने संकल्प लिया कि वह भविष्य में वृद्धों के सेवा-  भाव के लिए तत्पर रहेंगे l  आज के इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मन में भारत भूमि के संस्कार के प्रति संवेदनशील बनाना और हमेशा बड़े बुजुर्गों को सम्मान देना है हमारी संस्कृति यह सिखाती हैं कि बड़ो की इज्जत करों उनका कहना मानों.

No comments