Breaking News

कैंप लगाकर बांटी निशुल्क दवाइयां वा गोल्डन कार्ड

HTN Live







रिपोर्टर रजनीश कुमार
सिधौली सीतापुर:- हिन्द हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज की ओर से गोंडलामऊ ब्लाक के कुचलई गांव में मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। निःशुल्क कैंप में लगभग मरीजो का उपचार किया गया। कैंप में लोगों का उपचार अनुभवी चिकत्सिकों की टीम द्वारा किया गया और उन्हें मुफ्त में दवाई भी दी गई। आये हुए मरीजो को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कैम्प में ब्लड प्रेशर,ओरल चेकअप की जांच की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान कुचलई जाकिर हुसैन जी का सहयोग रहा । मार्केटिंग विभाग कृपा शंकर पांडेय जी, सोशल मार्केटिंग ए जी एम कुमार अनुराग जी, पी आर ओ जय कृष्ण तिवारी जी, पी आर ओ देवेन्द्र यादव जी, डा०संदीप सिंह जी, डा०अंकित भरद्वाज जी, डा०नवीन तिवारी जी, डा०नागरे अक्षय जी, डा०फातिमा जोया फारूकी जी, डा०जगनकुमार एच वारडे जी, फर्माशिस्ट सत्य सरन जी, नर्स राखी गुप्ता जी, नर्स अदिती अवस्थी जी आयुष्मान भारत से
तुषार बाजपेई जी, सौरभ मिश्रा जी , प्रसन्नजीत सिंह (राजा)जी उपस्थित रहे।

No comments