करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी०जी० कॉलेज, लखनऊ , में " अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस "मनाया गया
HTN✍️Live
आज दिनांक-29/07/22 को करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी०जी० कॉलेज, लखनऊ , में " *अंतरराष्ट्रीय* *बाघ* *दिवस* " मनाया गया।जिसके अंतर्गत ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी छात्राओ ने कार्यक्रम में बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया । इस गोष्ठी में छात्राओं ने *"बाघों* *का* *संरक्षण*" पर लेखों के माध्यम से अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती असरा बीबी सिद्दीकी द्वारा किया गया।समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सहेर हुसैन साहिबा के कुशल मार्गदर्शन और एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारियों डॉक्टर नगमा सुल्तान, श्रीमती असरा बीबी सिद्दीकी और श्रीमती पूनम सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।
No comments