Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यशाला में सर्वाइकल कैंसर से लोगों को जागरूक किया गया

                            HTN✍️Live
आज दिनांक १३ जुलाई २०२२ को तीन दिवसीय कार्यशाला  के समापन दिवस के अवसर पर विशालाक्षी संस्था द्वारा बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मूवी के माध्यम से बाल अधिकारों के बारे में बताया गया। 
कार्यशाला के आरम्भ में राष्ट्रीय  सेवा योजना के स्वयं सेविको के द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम के दौरान क्यू क्लब के द्वारा प्रतिभागियों को एक संक्षिप्त मूवी के माध्यम से युवाओ में निर्णय लेने की क्षमता एवं समस्याओं के बारे में बताया गया।
कार्यशाला के अंत में पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नैशनल पी जी कॉलेज को प्रथम स्थान, श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान, एरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अनामिका तिवारी ने प्रथम,जयेन्द्र नाथ शुक्ल ख़ुशी वर्मा एवं तृतीय स्थान हमना अकबर और मो. बिन सलमान ने प्राप्त किया l
इस दौरान कार्यक्रम में श्री अलिंद अग्रवाल , डॉक्टर मोहिनी गौतम , प्रोफेसर रुपेश कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला संयोजक अंजली तिवारी  द्वारा सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद् ज्ञापित  किया गया।

No comments