बैंक आफ बड़ौदा का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 79 फीसदी बढ़ा
HTN ✍️🇮🇳✍️Live
लखनऊ, 31 जुलाई, सार्वजनिक क्षेत्र के बैक आफ बड़ौदा ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वित्तीय मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का शुद्ध लाभ इस साल 30 जून को समाप्त तिमाही में 79. 3 फीसदी बढ़कर 2168 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में बैंक को 1208 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक आफ बड़ौदा निदेशक मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों को मंजूरी देते हुए इसका एलान किया है। सालाना आधार पर बैंक के अग्रिमों में इस साल की पहली तिमाही में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है। पहली तिमाही में बैंक की गैर-ब्याज आय 12 फीसदी बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये रही। बैंक की शुल्क आय भी 15 फीसदी बढ़ गई।
बैंक की ओर से ग्राहकों को दिए जाने वाले खुदरा अग्रिमों में उल्लेखनीय 23.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गृह ऋणों में 15.3 फीसदी, आटो लोन में 25. 6 फीसदी तो वैयक्तिक ऋणों में 147.1 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।
परिसंपदा गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) जून तिमाही में बेहतर हुई हैं। बीती तिमाही में यह 6.26 फीसदी हैं जो पिछले वर्ष 8.86 फीसदी थीं। सकल एनपीए या फंसा कर्ज पिछले वर्ष जून तिमाही के 63,028.78 करोड़ रुपये से घटकर जून 2022 में 52,590.83 करोड़ रुपये रह गया है। शुद्ध एनपीए भी 3.03 फीसदी से घटकर 1.58 फीसदी रह गया। घरेलू कासा अनुपात 97 बीपीएस के सुधार के साथ सालाना आधार पर बढ़कर 44.18 फीसदी हो गया है। बैंक की घरेलू जमाराशियों में 11.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है।
वित्तीय परिणामों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक आफ बड़ौदा का कृषि ऋणों का पोर्टफोलियो 14.4 फीसदी तो एमएसएमई क्षेत्र को ऋण 11.1 फीसदी बढ़ा है। बैंक की पूंजी पर्याप्तता दर (सीआरएआर) इस साल जून में 15.46 फीसदी हो गयी है जोकि बीते साल की इसी अवधि में 15.40 फीसदी थी।
No comments