डाकघरो मे 25 रुपये मे मिलेगा तिरंगा झंडा
HTN🇮🇳✍️🇮🇳 Live
प्रधानमंत्री मोदी का हर घर राष्ट्रीय तिरंगा कार्यक्रम के तहत अलवर डाकघर विभाग को 70840 तिरंगे बेचने का लक्ष्य मिला,₹25 में कपड़े के तिरंगे का 1 अगस्त से वितरण कार्यक्रम शुरू होगा, प्रत्येक पोस्टमैन को तिरंगा बिक्री के लिए दिया जाएगा
विदित हो की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा फहराने का फरमान जारी कर चुके है और करगिल विजय दिवस पर इसकी घोषणा भी कर चुके है। कि सरकारी, गैर सरकारी उपक्रमों, शैक्षणिक संस्थानों, एनसीसी, एन.यस यस स्वयं सेवकों के मध्यम से लोगों को जगरूक करके हर घर तिरंगा फहराया जायेगा
No comments