Breaking News

लखनऊ उत्तर विधानसभा में मुकेश शर्मा का हुआ स्वागत

                          HTN✍️Live
लखनऊ, 30 जून। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा के विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर लखनऊ उत्तर विधानसभा द्वारा गुरुवार को रघुवर कृपा पैलेस में कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन व स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने कहा कि विधान परिषद सदस्य के रूप में पार्टी द्वारा जो दायित्व दिया गया है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा से करूंगा। उन्होंने कहा जो कार्य पिछले 65 वर्षों में नहीं हुआ उन कार्यों को मोदी जी ने 8 वर्ष में पूरा कर दिखाया और अब भारत बनने के पथ पर अग्रसर है।
      वहीं कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा के साथ नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा को बधाई दी तथा विश्वास जताया कि वे उच्च सदन में प्रभावी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
          इस अवसर पर रामअवतार कनौजिया, घनश्याम अग्रवाल, , टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि ,
एवं उत्तर विधानसभा के सभी पार्षद सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments