महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज भारी बारिश के मध्य शहर के कई इलाकों में नाला/ नाली सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया।
HTN✍️Live
महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज भारी बारिश के मध्य शहर के कई इलाकों में नाला/ नाली सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान बारिश के मध्य महापौर संयुक्ता भाटिया ने डालीगंज, गोमतीनगर, निशातगंज, निरालानगर, भापटामाऊ आदि क्षेत्रों में नाली/ नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सम्यक निर्देश दिए।
हालांकि संतोष की बात रही कि लखनऊ में कही भी भारी जलभराव नही देखने को मिला और बारिश के उपरांत पानी निकल गया।
Post Comment
No comments