अ भा सा प दक्षिण इकाई बैठक संपन्न।
HTN ✍️Live
लखनऊ 27 मई । अखिल भारतीय साहित्य परिषद की लखनऊ (दक्षिण) इकाई की मासिक बैठक दिनांक 27 मई 2022 को आदरणीया प्रोफेसर नीतू शर्मा (अध्यक्ष,लखनऊ दक्षिण इकाई ) की अध्यक्षता में सायं 5 बजे आनलाइन सम्पन्न हुई ।
डॉ राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी (महामन्त्री, भारतीय साहित्य परिषद, लखनऊ दक्षिण इकाई) ने परिषद की दक्षिण इकाई का संक्षिप्त परिचय दिया । साथ ही सुझाव दिया की लोगो को अपने आसपास और अनय लोगो से स्थानीय रूप से प्रतिष्ठित लोक देवी देवताओ की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करे और संकलित करे । आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान मे रखते हुए आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा बनायी जाये । पूनम सिंह मंत्री ने कहा की बच्चो और युवाओ की भागीदारी भी परिषद मे सुनिश्चित की जाये । ज्योति किरन रतन मिडिया प्रभारी ने कहा की बच्चो और युवाओ के साहित्यिक प्रस्तुती मे काव्य पाठ, भाषण, जैसे विषय भी जोडे जाये ।डाॅ कुमुद पाण्डेय, अनामिका तिवारी, प्रनव, प्रिया सिह आदि सदस्यो ने ऑनलाइन बैठक मे प्रतिभाग करके अपने विचार व्यक्त किए। इस जानकारी ज्योति किरन रतन ( मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय साहित्य परिषद दक्षिण इकाई) ने दिया ।
No comments