Breaking News

मां कृपा मेडिकल स्टोर का किया गया उद्घाटन

HTN Live





लखनऊ इटौंजा ,इटौंजा थाना के सामने मां कृपा  मेडिकल स्टोर का उद्घाटन समाजसेवी शिक्षक आरडी वर्मा वा राम नरेश पाल जी ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध कराएं



 ताकि गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से इलाज करा सकें स्टोर के संचालक दीपक पाल ने बताया कि हमारे मात्रा मेडिकल स्टोर पर प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाई उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे और हमारी कोशिश रहेगी कि हम सभी आम जनमानस के सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य करें सैनिकों के लिए विशेष छूट रहेगी आरती सेवा करना है इंसान का धर्म है इस मौके पर हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के संस्थापक अजीत सिंह बागी जी, व संरक्षक आकाश वर्मा जी, पंकज सिंह जी, नित्यमा चौरसिया हर्षवर्धन, वीरेंद्र पाल भूपेंद्र पाल अशोक पाल धनगर मिश्रिख से विधायक प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र धनगर जी, विजयपाल, प्रदीप पाल, सावित्री पाल ,सुनीता पाल, ज्ञानेश पाल धनगर आदि लोग उपस्थित रहे


1 comment: