इस्लाम को मानने वाले हर एक सख्श का फर्ज है की वह रोजा रखे
HTN ✍️ Live
अल्लाह ताला के बेशुमार इनामात व एहसनात में से एक बहुत बड़ा इनाम माहे रमज़ान है : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट
लखनऊ : सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की अल्लाह ताला के बेशुमार इनामात व एहसनात में से एक बहुत बड़ा इनाम माहे रमज़ान है। इस मुबारक महीने को अता करके अल्लाह ने हम सभों पर बहुत बड़ा एहसान किया है। रमजान मुबारक का यह महीना रहमत व बरकत वाला होता है और इस महीने में रोजा हर एक सख्श पर फर्ज किया गया है जो इस्लाम का मानने वाला है। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा की इस महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और जहन्नुम के बंद कर दिए जाते हैं। अल्लाह ने इस महीने में एक ऐसी रात मुकर्रर की है जो हजारों महीनो की रातों से बेहतर है और वो रात शबे कद्र है। यह मुकद्दस रात है जिसकी फजीलत बयान करने के लिए अल्लाह ने कुरान ए पाक में एक पूरा सुरा नाजिल फरमाई है। हजरत इमाम हसन (A.S) की पैदाइश भी इसी माह में हुई है। इस माह जहां सारी खुशियां हैं वहीं हजरत अली (A.S.) की शहादत का बहुत बड़ा गम भी है। रमज़ान का महीना नेकी कमाने का है और इस मुकद्दस महीने में जहां तक हो सके इबादत में मशरूफ होना चाहिए और नेकियां कमाने चाहिए।
No comments