63 यूपी बटालियन शिया कालेज के एनसीसी कैडेटों ने पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत गोमती नदी के तट पर कुड़िया घाट की सफाई की
HTN Live
लखनऊ, 0 3 अप्रैल 2022 :पुनीत सागर अभियान
के तहत 63 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ द्वारा 03 अप्रैल 2022 को गोमती नदी के कुड़िया
घाट में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को शिया कालेज एनसीसी कैडेटों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता
एवं सफाई के लिए जागरूक किया गया। यह अभियान 63 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ के कमान
अधिकारी कर्नल सुमित पुरी के दिशनिर्देशन में संचालित किया गया। इस स्वच्छता अभियान
में शिया कालेज के एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट आगा परवेज मसीह, सहित पीआई स्टाफ और एनसीसी कैडटों व पुर्व एनसीसी कैडेट ने भाग लिया।
गौरतलब है कि पुनीत सागर अभियान
को गत 01 अप्रैल 22 को पुरे देश में शुरु किया गया है जो की 05 अप्रैल 22 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य
समुद्र तटों, पूरे भारत में नदियों व झीलों के तटों की सफाई और एकत्रित प्लास्टिक कचरों
का निस्तारण करना है।
Post Comment
No comments