चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर दूसरे दिन चला जागरूकता अभियान
HTN ✍️ Live
आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 को चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत DCP Traffic Sir के निर्देशन मे HCP रबीन्द्रनाथ तिवारी जी ने मय टीम के साथ कमता चौकी, फैजाबाद रोड पर जागरूकता अभियान चलाकर हेल्मेट व सीट बेल्ट धारण न करने वालो को नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई और दो पहिए पर दोनो के हेल्मेट व चार पहिए पर दोनो के सीट बेल्ट लगाने पर गुलाब का फूल दे कर सम्मानित किया गया।
अभियान के दौरान एक 5 वर्षीय बच्ची जो कि स्कूल से वापस आ रही थी, कार मे सीट बेल्ट लगाई हुई पायी गयी। जिसे गुलाब दे कर उत्साहवर्धन किया गया।इस अभियान मे मुख्य रूप से TSI राहुल मौर्य सर, का0 विजय बहादुर, का0 उत्तम कुमार, HC राम गोपाल, HC ब्रजेश कुमार, मारुती सुजूकी डाइविंग स्कूल से ऐहतेशाम व टैरिफ वार्डन नीरज, अनुभव व अनशू ने भाग लिया।
शिया कॉलेज के छात्रों ने लिया शपथ
उधर आज दिनाक 19/4/2021 को चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसर दिन 63 बटालियन के सीओ कर्नल सुमित पुरी के दिशानिर्देश में शिया पीजी कॉलेज एनसीसी कैडेटों ने आज हुसैनाबाद क्षेत्र कुड़िया घाट के पार्कों में टहल रहे लोगों को सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने के लिए स्वयंसवकों ने प्रेरित किया।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट डॉक्टर आगा परवेज मसीह कैडेटो को शपथ दिलाई गया कि बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट बांधे गाड़ी को नहीं चलाएंगे तथा परिवार के किसी सदस्य को बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट बांधे गाड़ी नहीं चलाने देंगे तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगें।
No comments