Breaking News

चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर शिया पी जी कॉलेज 63 बटालियन एनसीसी के कैडेटों को जगरुक किया गया

                         HTN ✍️ Live


आज दिनाक 18/4/2022 को 63 बटालियन के कमांडिंग आफीसर कर्नल सुमित पुरी ने दिशा निर्देशन में चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर शिया पी जी कॉलेज के  एनसीसी  कैडेटों को सड़क पर होने वाले हादसे और उससे बचाव के लिए जागरूक किया गया ।
 एनसीसी कैडेटों से कहा गया कि आपके घर में जो लोग हेलमेट नहीं लगाकर गाड़ी चलाते हैं उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें साथ ही आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें कि दुपहिया वाहन वाले  हेलमेट लगाएं तथा चार पहिया वाले बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें । जिससे कि जान माल की सुरक्षा किया जा सके क्योंकि ट्रैफिक का उल्लंघन करना मौत को दावत देना होता है ।  
 घर पर आपका कोई ना कोई इंतजार कर रहा होता है इसलिए सड़क पर दुर्घटना कम हो इसके लिए हम लोगों को हेलमेट और बेल्ट लगाकर वाहन चलाना चाहिए इसे हम सभी मिलकर एक आंदोलन बनाएंगे जिससे कि लोग जागरूक हो सके और बे समय हो रही मौतों को रोका जा सके।
इस मौके पर ए एन ओ लेफ्टिनेंट आगा परवेज़ मसीह ,एनसीसी सहायक अजीत सिंह, सी एस एम परनव मिश्रा,  सी पी एल रोहित कुमार,आदि कैडेट मौजूद रहे ।

No comments