Breaking News

शिविर के समापन दिवस पर पहुंची ए.आर.टी.ओ.प्रशासन ने ट्रक चालको को चश्मा वितरण कर शिविर का निरीक्षण किया

HTN Live


संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
कमलापुर-आज सिंह ढाबा कमलापुर जनपद सीतापुर मे सुमन शिक्षा सेवा संस्थान नेवराजपुर द्वारा आयोजित व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित निःशुल्क ट्रक ड्राइवरो हेतु ऑखो की जाॅच एवं चश्मा वितरण सात दिवसीय शिविर के आयोजन के समापन दिवस में ट्रक चालको को चश्मे वितरित किए गए।जिसमे डॉक्टर,सुमित अवस्थी,कुलदीप,करिश्मा गिरी, द्वारा ड्राइवरो की आखो की जाॅच करके चश्मे वितरित किए जा गए।
शिविर के समापन दिवस पहुँची ए.आर. टी.ओ. प्रशासन सीतापुर माला बाजपेई जी.थाना प्रभारी निरीक्षक कमलापुर श्री मुकेश वर्मा जी एवं श्री संतोष जी,प्रधानसंघ अध्यक्ष प्रतिनिधि कसमंडा श्री वैभव सिंह जी का सुमन शिक्षा सेवा संस्थान नेवराजपुर के पदाधिकारियो ने फूल माला पहनाकर पुष्पगुछ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ए.आर. टी ओ.महोदया जी ने स्वयं एवं अतिथियो ने कुछ ट्रक चालको को चश्मा वितरण किया एवं शिविर का निरीक्षण किया संस्था के कार्यो से ए.आर. टी.ओ.प्रशासन पूरी तरह से संतुष्ट दिखी। इस मौके पर श्री शिवशंकर सिंह जी,संस्था प्रबंधक श्याम कुमार बाजपेई, संस्था के पदाधिकारी अनुज बाजपेई,शुभम पाण्डे ,अपूर्व अवस्थी, मानस शुक्ला ,तुषार बाजपेई,ज्ञानेश पाल, विमल कुमार शुक्ला फलेश बाजपेई,पीयूष बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments