एंबुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव। जच्चा व बच्चा सुरक्षित
HTN Live
रिपोर्टर दुर्गेश त्रिपाठी
माल लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 तथा 108 एंबुलेंस सेवा जन्मदाता साबित हुई। जब एंबुलेंस पायलट बृजेश कुमार तथा ईएमटी संजय कुमार के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार निर्मला पत्नी राकेश निवासी ग्राम मुड़यारा थाना माल जनपद लखनऊ के परिजनों द्वारा 108 पर कॉल किए जाने के पश्चात 15 मिनट के अंदर ही एम्बुलेंस यूपी 32 बीजी 9009 प्रसूता के घर पहुंच कर महिला को एंबुलेंस में लिटाकर सी एच सी माल ले जा रहे थे, रास्ते में फुल्लौर के पास तेज प्रसव पीड़ा होने लगी पायलट बृजेश कुमार ने एंबुलेंस को रास्ते में रोककर किनारे लगाया तथा ईएमटी संजय कुमार की सूझबूझ से एंबुलेंस में प्रसव कराया। जिसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल में भर्ती कराया जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।परिजनों ने सुरक्षित डिलीवरी होने पर एंबुलेंस कर्मियों को धन्यवाद दिया। और उनकी प्रशंसा की।
No comments