महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विशेष शिविर में विश्व जल दिवस मनाया गया
HTN ✍️ Live
आज दिनांक : 22.03.22 मंहर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आई. आई. एम . रोड, लखनऊ द्वारा आज सप्तम् विशेष शिविर का भव्य आयोजन किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के प्रथम दिन स्वयं सेवकों ने अल्लू नगर डिगुरिआ ग्राम का भ्रमण किया और विश्व जल दिवस पर ग्राम वासियों को जागरूक किया । स्वयं सेवकों ने जल संरक्षण, जल प्रदूषण एवं प्राकृतिक संसाधन को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इस पर भी लोगों को जागरूक किया। प्रथम दिन स्वयं सेवकों ने सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया और ग्राम वासियों को जल प्रदुषण से कैसे निपटा जाये इस पर बताया। साथ ही बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत श्री सपन अस्थाना कार्यक्रम अधिकारी महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का व्यक्तित्व निर्माण में भूमिका पर एक बहुत ही प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। इसी क्रम में अंकित श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के महत्त्व पर प्रकाश डाला। प्रो. भानू प्रताप सिंह, कुलपति एवं प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह, कुलसचिव ने शिविर के स्वयं सेवकों को बधाई प्रेषित की।
No comments