शिया पी जी की एनएसएस इकाई व एन सी सी कैडेट द्वारा आज 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर तीनों अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
HTN Live
स्टूडेंट कॉउन्सिल, शिया पीजी कॉलेज, हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान, चंबल फाउंडेशन, इटावा
शिया पी जी की एनएसएस इकाई व एन सी सी कैडेट द्वारा आज 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर तीनों अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । देश भक्ति के गीत एवं राष्ट्र के अमर सपूतों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।
शहीदे आज़म भगतसिंह , राजगुरु , सुखदेव के शहादत दिवस पर शिया कॉलेज के छात्रों ने शिया कॉलेज से लेकर शहीद स्मारक तक साईकिल यात्रा निकाली ।साईकिल यात्रा को कॉलेज के प्रबंधक श्री अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी ने झंडा दिखाकर रवाना किया ।
शिया कालेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद मियाँ ने एन सी सी कैडेटएन व एसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि "राष्ट्र के अग्रदूत हिंदुस्तान की स्वाधीनता आंदोलन के महानायक वा ज्योतिपुंज हैं। इनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व कालजई है।"
प्रबंधक श्री अब्बास मुर्तुज़ा शम्सी ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसे महान क्रांतिकारी आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीर शहीद ना केवल इतिहास में वरन भारत वासियों के दिलों में राज करते हैं। उनके बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। और समाजवादी चिंतक विचारक राम मनोहर लोहिया के जन्मदिन पर उनके राष्ट्र के योगदान को याद किया।
एम जे एम सी विभागाध्यक्ष डा प्रदीप शर्मा ने कार्यक्रम का संयोजन किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पाठ्यक्रमों में भगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरु को अवश्य शामिल किया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपनी विरासत को संजोए रखें।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कुमार गौरव वाजपेयी ने कहा कि युवा वर्ग को इन शहीदों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना चाहिए।
शहीद दिवस की प्रासंगिकता एवं महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का संचालन एनसीसी व राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक अजीत सिंह किया
इस मौके पर डा० लेफ्टिनेंट आगा परवेज मसीह, डा० राबिन वर्मा डॉ शाबि रज़ा ,डॉ शाद हुसैन ,डॉ राँबिन वर्मा , श्री राज सैनी, श्री अभीषेक श्रीवास्तव, श्री जय कश्यप, विकास कश्यप , सहित अनेकों शिक्षक और छात्र शामिल थे ।
No comments