Breaking News

श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

                            HTN ✍️ Live

श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 22/03/22 से 28/03/22 तक किया जाएगा। शिविर का उदघाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डा सुरभि जी गर्ग एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा पूजा सिंह, डा रंजीत कौर, डा कीर्ति पटेल, डा दिव्या प्रजापति द्वारा किया जायेगा। विशेष शिविर के अंतर्गत प्रतिदिन योग प्रशिक्षण आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला, मेमोरी मंत्र की कक्षाये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड श्री पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा चलाई जाएंगी। इसी श्रंखला में एक मेडिकल कैंप का आयोजन संवेदना द फाउंडेशन के अंतर्गत  किया जाएगा, जिसमें विश्व  प्रख्यात डा हर्षवर्धन विभागाध्यक्ष  अपोलो हॉस्पिटल एवम डा पुनीत त्रिपाठी द्वारा स्तन कैंसर, सर्विकल कैंसर पर एक व्याख्यान  प्रस्तावित है। विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच का आयोजन कराया जायेगा। छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक जो कैंसर जागरूकता पर प्रस्तावित है। समस्त कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं द्वारा अधिग्रहित बस्ती माता दिन का हाता और सुदामा पूरी के लोगों को स्वास्थ्य विषयों पर प्रतिदिन जागरूक किया जाएगा।

No comments