Breaking News

समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को उचित सम्मान व अधिकार दिलाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है -----मीनाक्षी त्रिपाठी

                           HTN Live
"समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को उचित सम्मान व अधिकार दिलाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है" यह उद्गार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा महिलाओं को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा राजकीय महिला इण्टर कालेज, शाहमीना रोड लखनऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी त्रिपाठी ने व्यक्त किए। जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गौतम ने सभी से अपील की कि लोग लड़कियों को शालीनता से रहने के लिए कहते हैं परन्तु उन्हें अपने लड़कों को यह सिखाना चाहिए कि लड़कियों का सम्मान करें तथा उनसे भी वही व्यवहार करें जो अपने परिवार की महिलाओं के साथ अपेक्षा रखते हैं। खरगापुर की  प्रधान श्रीमती अनीता विश्वकर्मा ने महिलाओं को अपने सम्मान व सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के सम्बन्ध में अपील की।मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में नारी उत्थान व महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एडवोकेट नीलम मिश्रा, आशा सिंह, रेखा शर्मा, कार्तिका माथुर, हेमा गुप्ता, अमिता अग्रवाल, ज्योति शर्मा, क्षमा दीक्षित, कुसुम वर्मा, बीना सिंह, शालिनी सिंह, पंकज त्रिपाठी, अर्चना रानी, रेनू तिवारी, सुनीता पाण्डेय, अर्चना सिंह, स्नेहा पाण्डेय, सरिता त्रिपाठी, सुमन लता सिंह, रेनू श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, शिव देवी, वंशिता शर्मा, अनन्या शर्मा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने कहा कि परिषद महिलाओं के अधिकारों के प्रति सजग है तथा सदैव समाज के सभी वर्गों के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है।
कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार सक्सेना ने किया। परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रितेश शर्मा, के के त्रिपाठी, प्रधान किरण प्रकाश विश्वकर्मा, अर्थ शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।


No comments