अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 'कल्कि आर्ट ऑफ सेल्फ डिफेंस' द्वारा शुरू किए गए 'मिशन स्व-रक्षा
.HTN Live
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 'कल्कि आर्ट ऑफ सेल्फ डिफेंस' द्वारा शुरू किए गए 'मिशन स्व-रक्षा' के अंतर्गत
नई रौशनी विद्यालय, जो कि ग़रीब घर की लड़कियों के लिए शिक्षा प्रदान करता है
के परिसर में प्रोजेक्ट जटायु के अंतर्गत नि:शुल्क आत्मरक्षा कार्यशाला चलाई गई, जिसमें कल्कि आर्ट ऑफ सेल्फ डिफेंस
के फाउंडर और चीफ ट्रेनर श्री गौरव ह्यूमन ने सभी बच्चियों को साइबर सुरक्षा, स्ट्रीट सर्वाइवल टेक्निक्स और अन्य रोज़ की जीवनशैली में सुरक्षित रहने के गुर सिखाये।
कार्यशाला में सेवानिवृत्त पुलिस ऑफिसर श्रीमती लीना सिंह और कल्कि सेफ्टी ऑफिसर श्रीमती प्रवेशिका कटियार भी मजूद रहीं और सभी बच्चियों के उत्साह बढ़ाया।
No comments