रोमांचक मुकाबले मे विद्यांत कॉलेज को 2 रन से हारा कर शिया कॉलेज रेड बुल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पाहुचा
HTN Live
टॉस जीत कर विद्यांत ने पहले गेंदबाज करने का फैसला किया शिया कॉलेज पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 19.4ओवर में सभी विकेट खो कर मत्रा 113 रन बना सकी
. शिया कॉलेज की तरफ से राज यादव ने सर्वाधिक 38 और विक्रम सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया विद्यांत कॉलेज की तरफ से मोहित ने तीन तथा प्रशांत और मोहित विश्वकर्मा ने दो विकेट लिया।114 रनो का पीछा करने उतरी विद्यांत कॉलेज की टीम 20 ओवर में मत्रा 111 रनो पर ही सिमट गई विद्यांत कॉलेज की तरफ से अनुपम यादव ने सर्वाधिकार 37 रनों का योगदान दिया वही शिया कॉलेज की तरफ से विक्रम सिंह और इंतेखाब आलम ने 3 -3 विकेट झटके वही राज यादव दानिश और अमीर ने 1 -1 विकेट लिया है बेहतरिन मुकाबले में राज यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया
Congratulations my College boys well done
ReplyDelete