विज्ञान दिवस के अवसर पर ब्रिलिएण्ट डाल्फिन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी ।
HTN Live
आज दिनांक 28.02.2022 दिन सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नोबल पुरस्कार व भारत रत्न प्राप्त भारतीय वैज्ञानिक सर सी० वी० रमन की पुण्यतिथि पर नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी स्थित विद्यालय ब्रिलिएण्ट डाल्फिन पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक साजिद अली खान व प्रबन्धक सन्त प्रसाद प्रजापति के द्वारा विद्यालय में बच्चों द्वारा लगवायी गई प्रदर्शनी | प्रधानाध्यापक ने वैज्ञानिक सर सी० वी० रमन व विज्ञान दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताई।
बच्चों ने कलात्मक रुप से वैज्ञानिक सोच को मूर्त रुप देने के लिए कई प्रकार के मॉडल ,प्रोजेक्ट व चार्ट आदि बनाकर अपनी विद्वता का परिचय दिया। जिसमें प्रथम स्थान पर वन्दना सिंह द्वितीय स्थान पर महफूज अली व समीर अली तृतीय स्थान पर स्वेता सरोज तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में असद खान ,अर्पिता प्रजापति आदि बच्चों ने स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त बच्चे हर्षित, प्रफुल्लित व उत्सुक नजर आए जिसमें विद्यालय की शिक्षिकाएं निष्ठा रावत , शिवांगी यादव , वन्दना प्रजापति ,सगुफ्ता खान व जाहिदा बेगम आदि लोग उपस्थित रही।
No comments