भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनमानस त्रस्त है
HTN Live
महेवागंज खीरी : आज दिनांक 10 फरवरी को 140 विधानसभा श्रीनगर कि कांग्रेस प्रत्याशी चांदनी एजाज ने मक सोहा खमरिया ध्वनि आचा कापुर खंभार खेड़ा ततारपुर जो लायन पुरवा कलवा रमपुरवा घोसियाना नरी नरहर गौरा आज दर्जनों ग्रामों मैं घर घर जाकर आम जनमानस से संपर्क कर कांग्रेस की नीतियों एवं प्रतिज्ञा ओं को बताते हुए डोर टू डोर वोट मांगे कांग्रेस प्रत्याशी चांदनी एजाज ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनमानस त्रस्त है बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा का जाना तय है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अभिषेक पटेल ने कहा कि इस सरकार में किसानों नौजवानों व्यापारियों सभी का शोषण हुआ है जहां तक रही बात सपा बसपा भाजपा इन तीनों ने श्रीनगर की जनता को ठगने का कार्य किया है जाति धर्म की राजनीति से जनता अब ऊब चुकी है भाजपा सिर्फ बांटने का काम करती है प्रदेश सचिव गुरमीत सिंह भुल्लर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज देश का नौजवान किसान अपने आप को थका हुआ महसूस कर रहा है इस सरकार में किसानों नौजवानों महिलाओं व्यापारियों सभी का शोषण हुआ है कांग्रेस ने कभी जात धर्म की राजनीति नहीं की सर्व धर्म समभाव के साथ विकास किया है कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा साथ ही गन्ना किसानों को ध्यान में रखते हुए ₹400 प्रति कुंटल भुगतान किया जाएगा एवं धान गेहूं की फसलों का समर्थन ₹2500 प्रति कुंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा युवाओं को रोजगार देने का भी प्रावधान किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित एजाज अहमद गाजी पी एन मिश्रा सुनील मिश्रा विनोद कुमार रियाज अहमद कामिल आरिफ मजहर हुसैन आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments