Breaking News

भाजपा ने किया महिलाओं का अपमान और पुरुषों का सम्मान

                                HTN Live


भारतीय जनता पार्टी आधी आबादी का सम्मान नहीं किया और परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी विधायिका जया किशोर को टिकट दे दिया जबकि 17 पुरुषों को टिकट देकर भाजपा ने यह बता दिया कि महिलाओं का भाजपा में कोई स्थान नहीं है  और परिवारवाद की बात करने वाली भाजपा की सरकारो को क्या अब उन्हें परिवारवाद नहीं दिख रहा है राजनाथ सिंह जी की बेटे  विधायक पंकज सिंह को टिकट दिया गया सिधौली विधानसभा से जिस मनीष रावत को टिकट दिया है वह समाजवादी के पूर्व सांसद सुशीला सरोज के दामाद हैं क्या यह परिवारवाद नहीं है । कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन को टिकट दिया गया जोकि पूर्व राज्यपाल नगर विकास मंत्री लालजी टंडन के पुत्र हैं क्या अब भाजपा में परिवारवाद नहीं हो रहा है तो फिर किसी और पर परिवारवाद कैसे आरोप लगाया जा सकता है साथ ही महिलाओं की बेज्जती कर महिलाओं को टिकट न देना महिलाओं का अपमान है और भाजपा चाहती है कि महिलाएं उन्हें वोट दें आखिर क्यों

*बीजेपी ने लखनऊ की सीटें घोषित की*

लखनऊ की कई सीटें बीजेपी ने की घोषित लखनऊ कैंट सीट से बृजेश पाठक प्रत्याशी

लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता

बीकेटी से योगेश शुक्ला

लखनऊ पूर्व आशुतोष टंडन

बीजेपी ने 17 प्रत्याशी घोषित किए

मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा

ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को मिला सरोजिनी नगर से टिकट

लखनऊ पश्चिम अंजनी श्रीवास्तव

लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट

मोहनलालगंज से अमरेश कुमार प्रत्याशी

No comments