Breaking News

हमराह एक्स कैडेट एन सी .सी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

HTN Live





उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मुख्यालय प्रीति नगर  में 73 वां गणतंत्र दिवस हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान राष्ट्रीय कार्यालय पर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया 


सर्वप्रथम राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अजीत सिंह बागी व वायू सैनिक प्रीयरत्नम बाजपेयी व वरिष्ठ जनो  ने झंडारोहण किया ।तत्पश्चात समस्त सदस्यों ने राष्ट्रगान में भाग लिया। इस अवसर पर अजीत सिंह बागी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की अपने देश के गणतंत्र को बनाए रखने के लिए हम सभी की उर्जा की आवश्यकता है । हम सभी आज यह शपथ लें कि देश में गणतंत्र बना रहे , इसी दिशा में हम सभी कार्य करते रहेंगे । इस अवसर पर संयोजक सहर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है यह दिन बहुत सी यादों को संजोए हुए हैं । 
संरक्षक आकाश वर्मा ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान जिला कार्यकारिणी द्वारा महा सदस्यता अभियान की शुभारंभ किया ।  



इस अवसर पर   संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव पान्डेय  ने संचालन व स्वागत किया एवं आए हुए सभी अतिथियों मे मिष्ठान का वितरण किया । 
सचिव ज्ञानेश पाल धनगर ने सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि आज जो हमने गणतंत्र दिवस के अवसर पर महा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया है, अगले माह तक हम अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेंगे। मीडिया प्रभारी अमन मिश्रा ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास दिलाया कि हम सभी मिलकर संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे । 
वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रींस मृत्युंजय रस्तोगी ने कहा की समाज सेवक जे पी द्विवेदी द्वारा किए गए कार्यों    को हमराह सेवा संस्थान करती रहेगी और समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का कार्य करता रहूंगा । 
इस अवसर पर आईटी सेल प्रभारी हर्षित श्रीवास्तव , एडवोकेट सौरव शुक्ला राम , एडवोकेट पंकज मिश्रा,  सभासद  प्रदीप शुक्ला टिंकू , समाज सेवक संकेत वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग पांडे, भाजपा नेता किशोर प्रजापति , केके शुक्ला , मयंक शुक्ला , लोक गायक अमन, राघव मिश्रा, अजीत शुक्ला, चंदा लाल, समाज सेवीका  डॉक्टर रूबी राज सिन्हा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव मामा, पम्मू श्रीवास्तव,  बीना कश्यप,  दुर्गेश पांडे,  नीलू गुप्ता, भोले गुप्ता, नीलू सिंह, विवेक सिंह , मनोज कुरील , मुरली प्रसाद वर्मा , रियासत उजाला के संपादक रियासत अली,  सत्य स्वरूप के संपादक सचिन श्रीवास्तव, इजहार अहमद , मुशीर हसन, विजय तिवारी , हर्षवर्धन पाल, साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

No comments