Breaking News

Nss सप्त दिवसीय विशेष शिविर का - द्वितीय दिवस

                         HTN Live


नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय  महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में आज दिनांक 8/1/ 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के आज दूसरे दिन  महाविद्यालय की स्वयंसेवीयों ने प्रातः 9:00 बजे उपस्थित होकर दैनिक गतिविधियों के पश्चात महाविद्यालय प्रांगण के अंदर स्वच्छता साफ-सफाई का अभियान चलाया और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। 

तदोपरांत रीजनल आउटरीच ब्यूरो ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से श्री जयसिंह आई.आई एस. , भोजपुरी लोकगीत झंकार पार्टी लखनऊ के गायक श्री लाल जी मौर्य एवं इनके पूरे समूह का राष्ट्रीय सेवा योजना की  स्वयं सेविकाओं द्वारा तालियों से स्वागत एवं लक्ष्य गीत इत्यादि का गायन किया गया। 
सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भोजपुरी लोक गीत के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव ( 75 वर्ष ) के विभन्न विषयों शिक्षा अभियान, स्वच्छता , स्वास्थ अभियान, स्वतंत्रता में बलिदान एवं विशेष सहयोग देने वाले महापुरुषों को, 75 वर्षों में हुये बदलाव के क्रम बद्ध विकास को संजोकर छात्राओं और शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया ।डाँ. जय सिंह मुख्य अतिथि ने छात्राओं के संग आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद किया और छात्राओं को सराहा यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुराधा तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। प्रो. तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता से संबंधित तथ्यों को अपने उद्बोधन में शामिल किया और छात्राओं से प्रश्नोंत्तरी की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में डाँ. रश्मि बिश्नोई , डाँ. शरद वैश्य ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से छात्राओं को स्वस्थ एवं सुरक्षित रहते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया  बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा पिंकी ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की कविता को सस्वर गाया तथा अमर शहीद सुभाष चन्द्र बोस और भगत सिंह पर आधारित कविता पाठ किया। यह कार्यक्रम एन.एस.एस.और सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सयुंक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी डाँ. अरविंद और डाँ. उषा मिश्रा रहे। मंच संचालन और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डाँ. अरविंद ने किया। बडी संख्या में महाविद्यालय की छात्रायें ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया एवं स्वाति मिश्रा ,सलोनी यादव, प्रज्ञा, साक्षी ,पिंकी ,स्नेहा, उषा, कोमल, निधि ,संध्या इत्यादि ने प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किए । भोजनावकाश के पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया। इस अवसर पर सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।

No comments