बीआरसी बाडी मे बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान (FLN) का चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ !
HTN Live
संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
सिधौली (सीतापुर) आपको बताते चले बीआरसी बाडी मे चार दिवसीय बुनियादी शिक्षा एवं संख़्या ज्ञान (FLN) किया गया जिसमें एसआरजी मदनेश मिश्रा, एआरपी प्रेम शंकर त्रिवेदी, समीर श्रीवास्तव बसंत कुमार, गिरीश चंद्र यादव तथा आलोक शुक्ला ने प्रतिभाग किया। शिक्षक संकुल शिखा श्रीवास्तव,रेनू वर्मा, मनोज यादव, पंकज शुक्ला, तथा अन्य शिक्षक शिक्षामित्र तथा प्रधानाध्यापक इसमें सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन ने उपस्थित अध्यापकों को बुनियादी शिक्षा के महत्व तथा अध्यापक के उत्तरदायित्व के बारे में बताया ए आर पी समीर श्रीवास्तव ने निपुण भारत के तहत ईसीसीई के महत्व के बारे में बताया ए आर पी गिरीश यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण घटको पर चर्चा की सशक्त और मजबूत भारत के लिए एन ई पी आधारशिला का काम करेगी इस अवसर पर प्रभात शुक्ला,प्रदीप कुमार सिंह,मुदशीर रिजवी ,आतिफ खान,सर्वेश कुमार,हीना हनीफ,बबिता श्रीवास्तव,पुष्प लता पाठक आदि मौजूद रहे
Post Comment
No comments