सेट एमआर जयपुरिया स्कूल में संस्कृत कार्यक्रम का किया गया आयोजन
HTN Live
रिपोर्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा
जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद में स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल महमूदाबाद की तरफ से आयोजित किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने शीतकालीन अवकाश से पहले और क्रिसमस पर्व परबच्चों को इंटर हाउस क्रिसेंडो प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण का कर्यक्रम आयोजित किया प्रतियोगिता में बच्चों ने बीट बॉक्सिंग, वाद-विवाद, काव्य पाठ, ड्राइंग पेंटिंग निबंध लेखन मोनू है मोनो, एक्टिंग नेचर आर्ट फोटोग्राफी पिक्चर द पर्सनैलिटी स्टोरी टेलिंग कॉमिक स्ट्रिप कहानी लेखन सोनू डा सोनू डांस ,सोलो डांस, विटी वर्ड्स पिक्स आर्ट ,वोकल म्यूजिक, फन विद साइंस ,कॉमिक स्क्रिप्ट आदि का विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया उन्होंने बताया बच्चों का इस स्कूल में पहला सत्र है बच्चे काफी उत्साहित थे सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया विद्यालय परिवार भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भरपूर प्रयास समय समय पर करता रहता है इसी कड़ी में इस तरह कि आयोजन किया गया जिससे बच्चों में पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ अन्य क्रियाओं में भी अग्रणी हो सकें इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर यशी श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षिकाएं आयुषी गुप्ता ,आरती तिवारी ,नैना श्रीवास्तव ,आमना शादाब ,अमिता सिंह ,मोनिका सिंह, अमित त्रिवेदी ,पूनम श्रीवास्तव ,श्याम श्रीवास्तव, कुसुम श्रीवास्तव आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया पुरस्कार वितरण स्कूल की प्रधानाचार्य राखी सिंह के द्वारा किया गया अभिनव शुक्ला, अखंड प्रताप मोहम्मद अयान, शौर्य श्रीवास्तव तनिष्क गुप्ता, काम्या जायसवाल ,अक्षत वर्मा,कार्तिक सिंह ,आशित रस्तोगी ,आंचल कटियार,दिव्यांशी गुप्ता सहित सैकड़ों बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए!
No comments