आदिज्योति सेवा समिति के द्वारा आदिवासी आवासीय विद्यालय चंदनचौकी में 30 महिलाओं के एक माह के टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
HTN Live
आज दिनांक 27.12.2021 को तृतीय वाहिनी लखीमपुर -खीरी के तत्वाधान में आदिज्योति सेवा समिति के द्वारा आदिवासी आवासीय विद्यालय चंदनचौकी में 30 महिलाओं के एक माह के टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । इसमें सीमावर्ती गांवों के महिला एवं पुरुषों को स्वरोजगार करना , सिलाई डिजाइन करना सिखाया जायेगा ।इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री यू0 के0 सिंह , श्री डी0पी0 मीणा कार्यवाहक कमांडेंट तृतीय वाहिनी , उपनिरीक्षक राजकुमार भारती , कोतवाली इंचार्ज चंदनचौकी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति विद्यावती भारती व शिक्षक , प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर आमिर खान तथा तृतीय वाहिनी के निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया , एस0एस 0बी0 सीमा चौकी प्रभारी चंदनचौकी उपनिरीक्षक रोबिन गोहाई सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Post Comment
No comments