Breaking News

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनसीसी कैडेटो ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत वाली अन्य शामिल शहीदो को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

                                HTN Live
आज दिनांक 9 दिसंबर 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी जी के निर्देशन एवं संरक्षण में महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट ने एक कैंडल मार्च द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि कल दिनांक 8 दिसंबर 2021 को वायु सेना के हेलीकॉप्टर के क्रश होने पर शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा साथ ही अन्य शहीदों को  अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । जैसा कि सभी को विदित है कि कल सेना का हेलीकॉप्टर MI-17 v5  सेना के 14 वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जा रहा था, जो कि तमिलनाडु के कन्नूर में  दुर्घटना से ग्रसित हो गया, जिसमें राष्ट्र के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग भी सवार थे। महाविद्यालय की प्राचार्य ने इस क्षति को सहने हेतु सभी से आवाहन किया एवं एनसीसी के कैडेट्स को सेना द्वारा दिए गए बलिदानों को एवं उनके कर्तव्य को याद करते हुए  सभी कैडेट्स को चिंतन करने को कहा एवं उनमे देश के प्रति प्रेम एवं निष्ठा को जागृत किया। इस कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा द्वारा किया गया एवं साथ ही महाविद्यालय के प्रवक्ता गण ने भी चीफ ऑफ डिफेंस को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित  की।

No comments