Breaking News

दुर्घटना में शहीद जनरल विपिन रावत व 11 सैनिकों को श्रद्धांजलि

                               HTN Live

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारतीय सेना के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल विपिन रावत जी, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व सेना के 11 जवानों को मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, महासचिव नफीस अहमद व अन्य लोगों ने मनोज पाण्डेय चौराहे पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने कहा कि जनरल विपिन रावत जी का आकस्मिक निधन पूरे देश के लिए एक अपूरर्णीय क्षति है। महासचिव नफीस अहमद ने ग्रुप कैप्टन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आशीष यादव, सुरेश पाल, मो अलीम, रंजीत राय व अर्थ शर्मा व अन्य कई सदस्यों ने कैप्टन मनोज पाण्डेय चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीद जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं शहीद सैनिकों श्रद्धांजलि अर्पित की।


No comments