Breaking News

सांसद खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन आठ टीमों ने लिया भाग

HTN Live

  
संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
सिधौली/सीतापुर बुधवार को एसआरके स्पोर्ट एकेडमी अटरिया में सांसद खेल स्पर्धा 2021 की शुरुआत हुई जिसमें क्षेत्र की आठ क्रिकेट टीमों ने  अपनी अपनी ताकत दिखाई सभी टीमों को उत्साहवर्धन करते हुए क्षेत्रीय सांसद के अग्रज पुत्र प्रभात किशोर जैकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खेल की शुरुआत की सीपी-11, चैंपियन 11, बालाजी क्रिकेट टीम, महादेवा बाबा क्रिकेट टीम, रॉयल चैलेंजर्स ,क्लॉक 11, गहिरा  बाबा क्रिकेट टीम, बनोगा टीम 11 क्रिकेट टीमों ने अपने अपने दांवपेच दिखाने में कसर नहीं छोड़ी जिसमें रॉयल चैलेंज क्रिकेट टीम ने 6 ओवर में 108 रन बनाकर  टॉप स्कोर  का खिताब जीता  व ब्लाक 11 क्रिकेट टीम के पवन ने बॉलिंग में हैट्रिक मारने में सफलता हासिल की 


फाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को दिन में 1:00 बजे महादेवा बाबा क्रिकेट टीम व रॉयल चैलेंजर के बीच होगा एसआरके एकेडमी चेयरमैन विनय मोहन ,सांसद प्रतिनिधि अमित मोहन , एडीओ पंचायत सी के वर्मा ,प्रवीण श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश सिंह ,आलोक त्रिपाठी, उत्कर्ष सिंह , तेजपाल सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया

No comments