Breaking News

भांडिया गाव में देवी देवताओं की हुई मूर्ति स्थापना

HTN Live


निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हुआ विशाल भंडारे का आयोजन




संवाददाता ज्ञानेश पाल धनगर
सिधौली ।सीतापुर ।क्षेत्र के भांडिया गांव में आज मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा गांव सहित क्षेत्र के विभिन्न गांव में निकलते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पर माता दुर्गा, भोलेनाथ के परिवार व शनि भगवान की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा की गई और उन्हें विधि विधान से स्थापित किया गया शोभायात्रा में युवा महिलाएं क्षेत्र के लोग मौजूद थे लोग हर्षोल्लास से और ढोल नगाड़े के साथ बैंड बाजे के साथ झूमते नाचते रंग अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे ।गांव के सहित विभिन्न गलियों में बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से मोटेश्वर महादेव मंदिर ठाकुरद्वारा जंगली नाथ महादेव मंदिर होते हुए करुणानिधि मंदिर होकर वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची थी जहां पर विधि विधान हवन पूजन के साथ माता दुर्गा, शिव भगवान के परिवार की स्थापना व शनि देव  की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की गई ।इस अवसर पर गांव व क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष व श्रद्धालु मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ, हज़ारो की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर जगदीश अवस्थी, वेद मिश्रा, लक्ष्मी शंकर गिरि, लाला प्रजापति, दुर्गेश गुप्ता,राहुल याज्ञसेनी, श्री कृष्ण जायसवाल, दीपू शर्मा, संदीप शर्मा, नितिन शर्मा,शिवम अवस्थी, पंकज शर्मा,अमित प्रजापति,गोविंद, अंशु शर्मा,शुभम गिरि, पिंकू गिरि,प्रेमदीप जायसवाल, आशीष मिश्रा, कन्हैया, कुलदीप, सौरभ गिरी,आदर्श, शनि, संजय, सीताराम, ललित, कुनाल, अंकुर, जितेंद्र, सहित हज़ारो भक्तगण उपस्थित रहे।

No comments